टैली में कंपनी कैसे बनाएं । - जानकारी जो काम आए

टैली में कंपनी कैसे बनाएं ।

Tally ERP 9 me company create kaise kare 

टैली में इसमें जिस कम्पनी (व्यापारिक प्रतिष्ठान) का एकाउण्ट व्यवस्थित करना है, उसका निर्माण करना होता है। इसके लिए हमें Company Info. बॉक्स के विकल्प Create Company को की-बोर्ड पर Enter 'की' दबाकर अथवा माउस प्वॉइन्टर की सहायता से चुनना होगा Company Creation 

    टैली में कंपनी कैसे बनाएं how to create company in tally
    टैली में कंपनी कैसे बनाएं how to create company in tally



    Tally me company kaise banaye

    tally में company create करने के लिए सब से पहले आप टैली को open कर लिए  उसके बाद step को follow करे


    1.ALT+F1 को press करे ताकि open कंपनी को बंद कर सके 


    2.create company में जाये 


    1. Directory -  डायरेक्टरी आपको बात दे की  Directory एक लोकेशन या जगह को कहा सकते है  Directory काम होता है आप की टैली में जो डाटा है उसको कोई भी dive जिसको आप select करते है उस में save कर रखता है जादातर कम्पूटर में c dive में डाटा सेव होता है 

    2.  Name - दोस्तों यहाँ पर आप की कंपनी का नाम enrer लिखना है 


    3.  mailing name - दोस्तों यहाँ पर आप की कंपनी का नाम आये गा लेकिन आप आपनी सुविधा अनुसार लिख सकते है 


    4.  address  -  यह पर आप आपनी कंपनी का लोकेश यानिके पता लिखेगे 


    5. country  - आप जिस भी देश से हो enter करे


    6. state -  आप जिस भी राज्य से enter करे 


    7. pin code -  यह पर पिन कोड डाले 


    8. phone no. - यह पर आप फ़ोन नंबर डाले


    9. mobail no. - यह पर मोबाईल  नंबर डाले 


    10. email - यह पर आप आपने कंपनी का ईमेल डाले 


    11. website  -  यह पर आप की कंपनी की वेबसाइट डाले 

    Tally me Company Kaise Banaye in Hindi

    12.Financial year begins form - दोस्तों यह पर आप की कंपनी का accunting Financial year कब से शुरू होता है यह लिखना होता है भारत में Financial year  1 अप्रेल से 31 मार्च को ख़त्म होता है 


    13.books beginning form - दोस्तों इस optention आप आपनी कंपनी का डाटा किस दिन से entary शुरू किया है इस में करते है 


    14.tally voult password - दोस्तों यह पर आपकी कंपनी को सुरक्छित रखने के लिए password बना कर रख सकते है ताकि आप की डाटा को कोई अन्य कोई व्यक्ति देखा या चुरा न सके


    15.repeat password - इस में आप आपने पासवर्ड को recover भी कर सकते है 


    16.use security  contorl - दोस्तों यह पर आपकी कंपनी पासवर्ड दे सकते है यहाँ पर आप को यूजर और पासवर्ड भरना होता है 


    17.base currency symbol - आप को बता दे की जैसे की नाम से स्पस्ट है की currency यानि की रुये मुद्रा यह पर आप जिस भी देश दे वहा की मुद्रा करेंसी को सेलेक्ट करना है 


    18.formal name - इस में आप को अपनी कंपनी का  व् को लेना होता है 


    19.suffix symblto amount  -  yesh\no यज पर दोस्तों आप को पूछा गया  है की क्या आप आपनी करेंसी के आगे अमौंद का symbol लगाना चाहते है


    20. Show Amount In Millions : YES / NO: यहां आप NO ऑप्शन को चुने, क्योंकि यहां पूछा गया है कि क्या आप अपने बिल के अमाउंट को मिलियन में दिखाना चाहते हैं या नहीं,


    21. Number Of Places: 2: यह आपको पूछा गया है कि आपको अपने अमाउंट के पीछे कितने डेसिमल प्लेसिस चाहिए तो आप इसे अपनी इच्छा अनुसार भर दीजिए वैसे अधिकतर उपयोग हम बिल में 2 ही का करते हैं,



    22. Word Representing Amount After The Decimal : Paise : यहां पूछा गया है कि आप अपने बिल के अमाउंट के पीछे लगे डेसिमल नंबर को शब्दों में क्या दर्शना चाहते हैं तो आप यहां उसे पैसे (Paise) सिलेक्ट कर दीजिए,



    23. No. Of Decimal Places For Amount In Words: 2: यहां पूछा गया है कि आप शब्दों में अपने बिल के अमाउंट के Decimal Places को कितने नंबर में चाहते हैं, यहां पर भी आप 2 ही लिखें,


    ये सभी डाटा को भरने के बाद आप enter - enter कर के सेव कर ले  या CTRL+A को press कर save करे1111


    Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह टैली में कंपनी कैसे बनाएं how to create company in tally वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.cgdmt.in पर लाते हैं |


    Previous article
    Next article

    Leave Comments

    Post a Comment

    Articles Ads

    Articles Ads 1

    Articles Ads 2

    Advertisement Ads