टैली में कम्पनी को बन्द करना। - जानकारी जो काम आए

टैली में कम्पनी को बन्द करना।

Tally me company ko band kaise kare 

हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में हम स्वागत करते हैं tally से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर जरूर विजिट करें आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Tally me company ko band kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी हम आप लोगों को देंगे तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज का   टैली में कम्पनी को बन्द करना How to Shut Company in Tally


    टैली में कम्पनी को बन्द करना How to Shut Company in Tally
     टैली में कम्पनी को बन्द करना How to Shut Company in Tally


    जैसाकि हम बता चुके हैं, कि टैली में हम एक साथ एक से अधिक कम्पनीज़ को लोड कर सकते हैं। अब किसी कम्पनी पर वांछित कार्य करने के उपरान्त उस कम्पनी को बन्द कर देना ही उचित रहता है।

    Read moreटैली में बनी कम्पनी की सुधार करना।


    टैली  में किसी कम्पनी को बन्द करने के लिए Company Info. मेन्यू के Shut Company विकल्प का प्रयोग करते हैं अथवा की-बोर्ड पर Alt 'की' के साथ फंक्शन 'की' F1 को दबाते हैं। इनमें से जिस कम्पनी को हम बन्द करना चाहते हैं, उसे चुनकर Enter 'की' को दबा देते हैं।


    Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह  टैली में कम्पनी को बन्द करना How to Shut Company in Tally वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.cgdmt.in पर लाते हैं |



    Previous article
    Next article

    Leave Comments

    Post a Comment

    Articles Ads

    Articles Ads 1

    Articles Ads 2

    Advertisement Ads