टैली में गोडाउन क्रिएट कैसे करे । - जानकारी जो काम आए

टैली में गोडाउन क्रिएट कैसे करे ।

How to create godown in tally 

हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में हम स्वागत करते हैं tally  से रिलेटेड नई जानकारी के लिए हमारे साइट पर जरूर विजिट करें आज हम आप लोगों को Tally me godown create kaise kare बताएंगे आपका  ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं आज का पोस्ट How to create godown in tally 






    दोस्तों गोडाउन क्रिएट करने से पहले गोडाउन ऑप्शन को ऑन करने के लिए इंस्टेप को फॉलो करें सबसे पहले f11 प्रेस करें और उसके बाद F2 प्रेस करें और यहां गोडाउन ऑप्शन को on ( yes) करें और  सेव करें फिर गोडाउन ऑप्शन ऑन हो जाएगा।


    सबसे पहले आप gateway of tally में जाएं उसके बाद इन्वेंटरी इंफॉर्मेशन उसके बाद godown में है और Godown create करें यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे एक सिंगल स्टॉक आइटम और दूसरा मल्टीपल godown आप दोनों क्रिएट कर सकते हैं

    1.gateway of tally

    2.inventory info

    3.godown

    4.create


    Read more - टैली में स्टॉक आइटम क्रिएट कैसे करे।


    single godown creation

    name - यहां पर  godown का name डालें

    under - यहां पर वह godown कौन से अंदर में आता है उसको डालें



    multiple godown creation



     under godown -  यहां पर godown कौन से ग्रुप के अंदर कर आता है उसको डालें

    name godown - यहां पर name  डालें


    111



    इस प्रकार से दोस्तों आप लोग godown create कर सकते हैं अगर  godown में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो और उसे सुधारना चाहते हैं तो aler में जाकर उसे एडिट कर ले और उसे डिलीट करना है तो Alt + D प्रेस करें और डिलीट हो जाएगा


    Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह टैली में गोडाउन क्रिएट कैसे करे  Tally me godown create kaise kare वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.cgdmt.in पर लाते हैं |



    Previous article
    Next article

    Leave Comments

    Post a Comment

    Articles Ads

    Articles Ads 1

    Articles Ads 2

    Advertisement Ads