Tally में receipt voucher entry कैसे करें
receipt voucher entry
हेलो दोस्तों आज के post में हम जानेंगे कि tally में रिसिप्ट वाउचर का एंट्री कैसे करते हैं तो आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का पोस्ट Tally receipt voucher entry kaise kare और अन्य टेक्नोलॉजी टैली से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट पर बने रहें जिसमें हिंदी भाषा में आपको जानकारी दी जाती है
Receipt voucher
टैली में रिसीट वाउचर की एन्ट्री करना
इस प्रकार के वाउचर्स का प्रयोग कम्पनी को किसी पार्टी अथवा व्यक्ति से बैंक द्वारा अथवा नकद प्राप्तियों को दर्शाने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के वाउचर की एन्ट्री की प्रक्रिया पेमेन्ट वाउचर के समान ही होती है, परन्तु डेबिट और क्रेडिट की एन्ट्रीज ठीक विपरीत होती हैं। Voucher Creation विन्डो में फंक्शन 'की' F6 को दबाने पर मॉनीटर स्क्रीन पर रिसीट वाउचर का प्रारूप प्रदर्शित होता है। साथ ही इस विन्डो के रंग में भी परिवर्तन हो जाता है।
उदाहरण के लिए, मान लेते हैं, कि Ravi Watches ने R.R. Enterprises से 4,500.00 रुपए का भुगतान किसी बैंक के चैक अथवा ड्राफ्ट द्वारा प्राप्त किया और उन्होंने इस चैक अथवा ड्राफ्ट को कैनरा बैंक में जमा करवा दिया, इस प्राप्ति के लिए रिसीट वाउचर की एन्ट्री करते समय जैसे ही R.R. Enterprises से प्राप्त की गई धनराशि को Credit के नीचे एन्ट्री करेंगे,इस विन्डो में वांछित सूचनाओं की एन्ट्री ठीक उसी प्रकार की जाती है, जिस प्रकार हमने पेमेन्ट वाउचर में की थी।
Accounting Voucher Creation विन्डो में Cr के सामने हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि यह भुगतान किस प्रकार प्राप्त किया गया है अर्थात् नगद अथवा किसी बैंक के चैक
से। यदि भुगतान बैंक अथवा ड्राफ्ट द्वारा प्राप्त किया गया है, तो यहां पर बैंक एकाउण्ट को चुनकर धनराशि टाइप की जाती है और अब Enter की को दबाने पर कर्सर Narration वाले भाग में आ जाता है यहां पर बैंक अथवा ड्राफ्ट संख्या आदि की जानकारी की एन्ट्री भी की जानी चाहिए।
ध्यान रहे कि पेमेन्ट अथवा प्राप्ति के वाउचर्स के निर्माण हेतु ये भुगतान अथवा प्राप्ति नगद अथवा ये बैंक के द्वारा होनी आवश्यक है। यदि इन वाउचर्स में बैंक अथवा कैश लेजर एकाउण्ट्स में एन्ट्री नहीं की गई, तो टैली इस एन्ट्री को त्रुटिपूर्ण होने की सूचना प्रदर्शित करती हैं।
यह एक अकाउंटिंग वाउचर है नगद अथवा बैंक के माध्यम से प्राप्त समस्त है भुगतान की प्राप्ति के लिए receipt voucher का प्रयोग किया जाता है
इस प्रकार आप इन उदहारण से समझ सकते है की हमें cash\bank से receipt का entry करना है और आप आसनी से receipt voucher का उपयोग कर सकते है
Leave Comments
Post a Comment