फिजिकल स्टॉक वाउचर्स Physical Stock Voucher In Tally Hindi
Physical Stock Voucher In Tally Hindi
Physical Stock Voucher In Tally Hindi इस प्रकार के वाउचर का प्रयोग प्रत्येक प्रकार के व्यवसाय में किया जाता है। इससे किसी तिथि को स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने का रिकॉर्ड रखा जाता है। भौतिक सत्यापन तथा बुक्स में स्टॉक की स्थिति में माल की क्षति अथवा हानि के कारण अन्तर भी हो सकता है।
![]() |
फिजिकल स्टॉक वाउचर्स Physical Stock Voucher In Tally Hindi |
जब हम बटन बार पर Phys Stk पर क्लिक करके अथवा की बोर्ड पर Alt 'की' तथा फंक्शन की F10 को दबाकर फिजिकल स्टॉक वाउचर्स को चुनते हैं,इस प्रदर्शन में कर्सर Name of Item के नीचे स्थित होता है। जब हम यहां पर स्पेस बार को दबाएंगे तो विभिन्न स्टॉक आइटम्स की सूची मॉनीटर स्क्रीन पर दाईं ओर प्रदर्शित होगी। इसमें वांछित स्टॉक आइटम का चुनाव करके Enter 'की' को दबाते हैं। अब कर्सर Godown के नीचे आ जाता है और यहां पर स्पेस बार को दबाने पर परिभाषित गोदामों की सूची का प्रदर्शन होता है, इसमें से वांछित गोदाम को चुनते हैं। इस प्रकार प्रत्येक गोदाम के लिए एक-एक करके आवश्यक एन्ट्रीज सम्पन्न कर ली जाती हैं।
Leave Comments
Post a Comment